LPG Gas March Rules: 1 मार्च से एलपीजी गैस सिलेंडर धारकों के लिए जारी नए नियम सभी पर लागू होंगे
सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर नया नियम जारी किया है जो 1 मार्च 2024 से सभी गैस सिलेंडर धारकों के लिए लागू हो जाएगा।
एलपीजी मार्च नियम 2024|LPG Gas March Rules
जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर धारकों के लिए समय-समय पर कुछ नियम बदलती रहती है, 1 मार्च 2024 से कुछ ऐसा ही होने जा रहा है यदि आप भी अपने घर में एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं और आपके पास गैस कनेक्शन है। घर तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम होने वाली है.
इतनी मिलेगी सब्सिडी!
नए नियम के बारे में जानकारी(Detail) देने से पहले आपकी जानकारी(Detail) के लिए बता दें कि सरकार(Government) गैस सिलेंडर धारकों को महंगाई से बचाने के लिए सिलेंडर(LPG Gas) की खरीद पर सब्सिडी दे रही है यानी अब आपको पूरा पैसा नहीं देना होगा. गैस सिलेंडर की खरीद पर राशि मात्र 587 रुपये में आप एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकेंगे
नए एलपीजी सिलेंडर आएंगे
इसके अलावा सरकार अब लोहे के सिलेंडर की जगह मिश्रित एलपीजी सिलेंडर लाने की कोशिश कर रही है। मिश्रित सिलेंडर वजन में बेहद हल्का और पारदर्शी होगा, इसके साथ ही यह सिलेंडर काफी मजबूत भी होगा, यानी इसमें सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा, जिसकी खरीद पर आपको पैसे भी कम खर्च करने होंगे।
केवाईसी जांच(Check) भी जरूरी हो गई
1 March 2024 से सरकार ने यह नियम(Rule) भी लागू कर दिया है कि अगर आपके घर में एलपीजी गैस सिलेंडर(LPG Gas) है और आपने अभी तक अपने (Aadhar Card) को एलपीजी कनेक्शन से लिंक नहीं किया है तो आपको सब्सिडी नहीं दी जाएगी, तो आपके पास यह है आखिरी मौका।