UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर दी लेटेस्ट अपडेट, जानें कि कब आएगा रिजल्ट
UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। मंगलवार को 247 मूल्यांकन केंद्रों पर 28 लाख 16 हजार 983 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. अब तक कुल 95 लाख 48 हजार 940 कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 3 करोड़ 1 लाख 17 हजार 723 कॉपियों का मूल्यांकन 31 मार्च तक किया जाएगा. कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च तक 13 कार्य दिवसों में होगा. होली के त्योहार के दौरान 24 मार्च से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा। हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94 हजार 802 परीक्षक नियुक्त किये गये हैं। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52 हजार 295 परीक्षक नियुक्त किये गये हैं.
UP Board Result 2024
इस प्रकार कल 3.01cr (Answer Copy) के मूल्यांकन के लिए 01 लाख 47 हजार 097 परीक्षक(Exam) नियुक्त किये गये हैं। (High School) की (Answer Copy) के मूल्यांकन(Marks) के लिए 131 मूल्यांकन केंद्र(Exam Center) और Intermediate की उत्तर पुस्तिकाओं(Answer Book) के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र(Exam Centre) बनाए गए हैं. हाईस्कूल और Intermediate दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं(Answer Book) का मूल्यांकन 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों(Exam Center) पर पूरा किया जाएगा. कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 सरकारी और 177 गैर सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच 12 कार्य दिवसों में आयोजित की गईं।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की सख्ती के कारण कुल 3 लाख 24 हजार 08 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.