पंचायत में गन्ना मूल्य भुगतान उठाने की आवश्यकता

शुक्रवार को ब्लाक परिसर में भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों की मासिक पंचायत हुई।   

संगठन के प्रदेश महासचिव विजेंद्र शर्मा ने सरकार से किसानों के हित में प्रेस मेड आपूर्ति के आधार पर चीनी और आलू को किसानों को निशुल्क देने की मांग की।  

उसने किसानों को उनका बकाया गन्ना भुगतान करने की भी मांग की।   

अन्य वक्ताओं ने विद्युत विभाग से किसानों का शोषण बंद करने की मांग की  

किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने, फीना और चांद्रा फार्मों से रोडवेज बस चलाने की मांग की।   

बलविंद्र सिंह, भूदेव सिंह, किशनपाल, साहब सिंह, पंकज सैनी, फरमान सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस दौरान मौजूद रहते हुए देखा गया।